Header Ads

क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे |


क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई आसानी से खेल और समझ सकता है. इसने बहुत ही जल्दी एशिया और अफ्रीका के देशों में अपनी पकड़ बनाई है. लाखों लोग इसके रोमांच से वाकिफ हैं. इस खेल में जितना खिलाड़ी दर्शकों के रोमांच को बढ़ाते हैं उससे ज्यादा इस खेल से जुड़े अनोखे फैक्ट्स इसके रोमांच को बढ़ाने में योगदान देते हैं 

1.एक बार ओलंपिक में भी खेला गया है क्रिकेट

Cricket in Olympic

क्रिकेट को आजकल ओलंपिक खेलों से गायब पाते हैं, लेकिन एक बार ओलंपिक खेलों में इस खेल को शामिल किया जा चुका है. साल 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ब्रिटेन यानी इंग्लैंड ने फ्रांस की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. मजे की बात यह है कि इन ओलंपिक खेलों में यही दो टीम क्रिकेट में हिस्सेदारी कर रही थी, जिससे क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं होने के बावजूद फ्रांस के खाते में इस खेल का रजत पदक शामिल हो गया, लेकिन कांस्य पदक लेने के लिए कोई टीम ही नहीं थी दरअसल ओलंपिक से पहले बेल्जियम और नीदरलैंड ने भी टीम भेजने की सहमति दी थी, लेकिन बाद में ऐन मौके पर उन्होंने इनकार कर दिया. इससे ओलंपिक खेलों में पेरिस में महज एक ही टेस्ट मैच से पदक विजेता का फैसला कर लिया गया. इस टेस्ट मैच में फ्रांस दोनों पारियों में 104 रन ही बना सकी और ब्रिटेन ने यह मैच 158 रन से महज दूसरे दिन ही जीत लिया. पहले ब्रिटेन को रजत पदक और फ्रांस को कांस्य पदक दिया गया और इस मैच को ओलंपिक का अधिकारिक हिस्सा नहीं माना गया, लेकिन 1912 ओलंपिक में इस भूल को सुधारते हुए इसे अधिकृत ओलंपिक मुकाबला घोषित किया गया और दोनों टीमों के पदक स्वर्ण रजत में बदल दिए गए.

2.वर्ष 1996 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी  ने सबसे तेज शतक लगया था।इस मैच में उन्होंने मात्र 37 गेंदों का सामना करते हुए 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से शतक जड़ा था। 

Shaeid Afridi

दंग करने वाली बात ये है कि जिस बल्ले अफरीदी ने इस मैच में शतक जड़ा था, वो बल्ला भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का था | पूरा वाक्या कुछ इस तरह है कि जब शाहिद अफरीदी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके पास बैटिंग के लिए उचित बैट नहीं था। तो उस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस ने अफरीदी को खेलने के लिए सचिन का बैट थमाया।


3.एक क्रिकेटर को मिल चुकी है मर्डर के लिए फांसी


क्रिकेट की दुनिया में भी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी ऐसा रहा है, जिसे किसी इंसान की हत्या करने के लिए फांसी की सजा दी गई थी. ये क्रिकेटर थे वेस्टइंडीज के लेस्ली हिल्टन. वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पत्नी लर्लिन रोज की दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध होने के शक में शादी के 12 साल बाद 1954 में हत्या कर दी थी. लेस्ली अपनी पत्नी से इतना खफा था कि उसे 7 गोलियां मारकर हत्या की थी. लर्लिन जमैका के पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी थी. इस हत्या के लिए लेस्ली को 17 मई, 1955 के दिन जमैका में फांसी दी गई थी. लेस्ली ने वेस्टइंडीज के लिए 26.12 के औसत से 6 टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे |

No comments:

Thanks ! For your Suggestion..

Powered by Blogger.